साईक्लोन की बारिश अब गिरिडीह के लिए बन रही काल, दीवार गिरने से एक की मौत, चुंजका में दो घर हुए जमींदोज, पहुंचे भाजपा नेता साहु
गिरिडीहः
साईक्लोन के कारण पिछले तीन दिनों से जारी मूषलाधार बारिश अब गिरिडीह में भी कहर बरपा रही है। जिले के गांडेय थाना कैराडीह गांव के फुटकाटांड टोला में मंगलवार की सुबह मिट्टी का दीवार गिरने से 52 वर्षीय गुठा मंराडी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अपने मिट्टी के पुराने घर में आराम कर रहा था। वहीं उसकी पत्नी केन्द्र सरकार से मिले पीएम आवास योजना के नए घर पर घरेलू काम निपटा रही थी। इसी दौरान मंगलवार की सुबह हुए बारिश के कारण उसके पुराने घर के मिट्टी की दवार गिरने से वो दीवार के नीचे दब गया। जिसे मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांडेय बीडिओ विजय कुमार, सीओ मनोज कुमार और गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप भी घटनास्थल पहुंचे। और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और पूरी जानकारी लिया। इस दौरान पदाधिकारियों को जानकारी मिली कि मृतक को पीएम आवास मिलने के बाद उसका नया घर तैयार हो चुका था। इसके बाद भी मृतक सोमवार की रात से ही पुराने घर पर था। जो पूरी तरह से मिट्टी का बना हुआ था। इधर मूषलाधार बारिश की त्रासदी मंगलवार को सदर प्रखंड के चुंजका दलित बस्ती में भी देखने को मिला। जहां तीन दिनों से हो रहे बारिश के कारण ही चुंजका के दलित बस्ती में राजेन्द्र तूरी और राजा राम तूरी का कच्चा मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जबकि दोनों का मकान ही पूरे परिवार के सिर छिपाने का सहारा था। दलित बस्ती में दो कच्चा मकान गिरने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता सुरेश साहु भी दलित बस्ती पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी ली। हालात देख भाजपा नेता साहु ने डीसी से मांग करते हुए कहा कि दोनों गरीबों को तुंरत पीएम आवास योजना का लाभ दिलाया जाएं। जब केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पूरे देश में गरीबों को उन्हें रहने के लिए आवास योजना का फायदा दिया जा रहा है। इन गरीबों को भी आवास मिलना चाहिए। भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी हेमंत सरकार और उनके सदर विधायक सोनू को इन गरीबों की चिंता नहीं है। नही ंतो ऐसे हालात नहीं होते, और गरीबों को रहने के लिए आवास मिला होता।