LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जनता दरबार में अपर समाहर्ता लोगों की समस्या से हुए अवगत

  • रुके हुए वृद्धा पेंशन सहित कई प्रकार की शिकायते आई सामने
  • अपर समाहर्ता ने मामले की जांच कर समस्याओं का समाधान करने का दिया निर्देश

कोडरमा। जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को कोडरमा समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्यों से अवगत हुए और प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में आरागारो की रहने वाली मसोमात सुगिया देवी ने विधवा पेंशन रुक जाने से संबंधित समस्या को अपर समाहर्ता के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि मेरे विधवा पेंशन को पुनः चालू करने की गुहार लगायी।

चोपनाडीह की अलखा ने रुके हुए वृद्धा पेंशन को चालू करने को लेकर आवेदन दी। अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देशित करते हुए कहा कि रुके हुए पेंशन की प्रक्रिया की जांच करते हुए पेंशन चालू करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त रिवा देवी ग्राम आरागारो, मो. तबसुम ग्राम झलपो, मो. मोइउद्दीन, सोनी कुमार ग्राम चंदवारा, अजय राणा ग्राम चुटियारो व सुलतान रजक ग्राम चांद्रोडीह ने राशन कार्ड बनाने को लेकर आवेदन दिया। जिसपर अपर समाहर्ता ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किये। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम व लिपिक सौरभ सिंह मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons