कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ माकपा ने निकाला विरोध मार्च
- वक्ताओं ने कहा महंगाई का बुल्डोज़र चलाकर जनता पर जुल्म कर रही है केन्द्र सरकार
कोडरमा। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कोडरमा बाजार में विरोध मार्च निकालकर गांधी चौक पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इससे पूर्व थाना के नजदीक से जलूस निकाला गया जो गांधी चौक, सब्जी मार्केट चौक, जयनगर रोड हाते हुए पूरे बाजार में विरोध मार्च किया। जुलूस में मोदी सरकार मुर्दाबाद, मंहगाई पर रोक लगाओ, डीजल पेट्रोल पर टैक्स कम करो, बढ़े हुए दामों को वापस लो, रोको महंगाई बांधो दाम नहीं तो होगा नींद हराम, भाजपा सरकार शर्म करो आदि नारे लगाए जा रहे थे।
गांधी चौक पर माकपा के जिला सचिव असीम सरकार की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा महंगाई का बुल्डोज़र चलाकर जनता पर लगातार जुल्म कर किया जा रहा है, डीजल पेट्रोल का दाम सौ रूपये लीटर पार हो गई तब भी इस भाजपा सरकार को शर्म नहीं आ रही है, आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है, गरीबों की थाली से शब्जी और दाल गायब हो गया, लोग आलू भात या नमक भात खाने मजबूर है, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता पर महगाई का बोझ लादा जा रहा है। कहा कि आम जनता को इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा।
सभा में सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान, जिला कमिटी सदस्य रमेश प्रजापति, रामचन्द्र दास, महेन्द्र तुरी, भीखारी तुरी, सुरेन्द्र राम, भूना भूइयां, टेकलाल दास, हरेन्द्र दास, रोहित रविदास, अशोक भूइयां, सुखदेव रविदास, संजू भूइयां आदि मौजूद थे।