LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

कुत्तों ने चीतल हिरण पर किया हमला, हुई मौत

  • ग्रामीणों ने हिरण को कुत्तो से बचाकर किया था वन विभाग के हवाले
  • पशु चिकित्सक के द्वारा किया जा रहा था उपचार

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के सीतो टांड़ गांव में रविवार की सुबह को चीतल हिरण पर कई आवारा कुत्तों ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिससे इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई। हालांकि स्थानीय ग्रामीनो ने हिरण को कुत्ते के चंगुल से बचाकर वन विभाग के लोगों के हवाले कर दिया था। वन विभाग तिसरी के वनपाल अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम हिरण को वाहन में लाद कर इलाज के लिए तिसरी बिट कार्यालय ले गए। जहां पशु चिकित्सक के द्वारा घायल हिरण का इलाज किया जा रहा था। इसी क्रम में हिरण की मौत हो गई।

बताया जाता है कि उक्त हिरण शनिवार को तिसरी प्रखंड के उतरी छोर के गांव में भटक रहा था। जंगल में भटकने के दौरान सीतो टांड़ गांव के समीप नदी के पास करीब आधा दर्जन आवारा व जंगली कुत्ता ने हिरण को घेरकर उस पर हमला कर दिया। जिससे हिरण घायल हो गया। कुत्तों को भोकने की आवाज सुनकर नंद लाल यादव, बेदमिया देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हिरण को कुत्तो से छुड़ाकर वन विभाग के हवाले कर दिया था।

इस दौरान ग्रामीण गुरुसहाय यादव, नरेश यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है। अक्सर वे गांव के पालतू मवेशी, छोटे छोटे बछड़े, बकरी आदि को शिकार बना लेता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए पहल करने की मांग की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons