LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गुरु पूर्णिमा पर गिरिडीह के शिशु विद्या मंदिर स्कूल में किया गया कार्यक्रम, तो गायत्री शक्तिपीठ में हुआ हवन

गिरिडीहः
शनिवार को गुरु पूर्णिमा के साथ ही भगवान शिव की खास पूजा-अर्चना के लिए प्रसिद्ध पवित्र माह सावन की शुरुआत रविवार से होगी। वैसे कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगाएं रखा है। लेकिन शनिवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर ही गिरिडीह में गुरु की अराधना का खास मौका रहा। शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जहां गुरु पूर्णिमा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मौके पर भजन-र्कीतन के माध्यम से गुरु के संस्कार और उसके महत्व को याद किया गया। कार्यक्रम में आरएसएस के कार्यकर्ता सतीशवर सिन्हा, स्कूल के प्राचार्य के अलावे शिक्षक राजेन्द्र लाल राजन समेत कई शामिल हुए। इस दौरान सबसे पहले कार्यक्रम स्थल में गुरु की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल में गुरु के महत्व को भजन-र्कीतन के माध्यम से बताया गया।

इधर शहर के तिरंगा चाौक स्थित गायत्री शक्तिपीठ में ही गुरु पूर्णिमा पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह में शुरु हुए धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान जहां भक्तों ने वेदमाता गायत्री का पूजा-अर्चना किया। तो मौके पर हवन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान हवन में ही गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े राजेन्द्र तर्वे, पूनम बरनवाल समेत कई श्रद्धालु शामिल हुए। तो भजन-र्कीतन के बीच नरेश यादव और अरुण कुमार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कराया। वहीं गायत्री शक्तिपीठ में रोटरी ग्रेटर की और से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े सदस्यों ने ब्लड शुगर के साथ ब्लड प्रेशर का जांच कराया। शिविर में क्लब के विकास शर्मा, अभिषेक छापरिया समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons