गांवा के मोहरी मध्य विद्यालय में उल्टा फहरा तिरंगा, नजर पड़ने के बाद भी प्रबंधन समिति ने नहीं किया ठीक
गिरिडीहः
स्वाधीनता दिवस के उत्साह में रविवार को पूरा जिला डूबा हुआ था। हर कोई आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सलामी दे रहा था। तो दुसरी तरफ गिरिडीह के गांवा प्रखंड के मोहरी मध्य विद्यालय में विधालय प्रबंधन ने उल्टा झंडा फहरा दिया। गांवा के इस सरकारी स्कूल में झंडोतोलन उल्टे होने पर विद्यालय प्रबंधन की नजर भी पड़ी। लेकिन लापरवाही की हद ऐसी कि प्रबंधन समिति की और से उल्टा फहरे झंडोतोलन को सीधा नहीं किया गया। वैसे यह स्पस्ट नहीं हो पाया कि गांवा के मोहरी मध्य विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की और से किस सदस्य ने उल्टा झंडोतोलन किया। और उस पर नजर पड़ने के बाद भी सीधा तक नहीं किया गया।
लेकिन झंडोतोलन उल्टा होने का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ, इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मामले में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि झंडा उल्टा फहर गया, इसके बाद भी मध्य विद्यालय के प्राध्यानाध्यपाक समेत विद्यालय प्रबंधन समिति लापरवाही करता रहा। प्राध्यानाध्पाक समेत समिति के किसी सदस्य ने इसे सीधा करने का कोई प्रयास नहीं किया। ऐसे में समिति के दोषी सदस्यों और प्राध्यानाध्पाक पर कार्रवाई होनी चाहिए। इधर मामले की जानकारी जब बीपीओ गंगाधर पांडेय को मिली, तो बीपीओ ने भी इसे लापरवाही मानते हुए कहा कि दोषी सदस्यों और प्राध्यानाध्यापक पर हर हाल में कार्रवाई होगी। लिहाजा, जानकारी जुटाया जा रहा है कि आखिर झंडोतोलन किसने किया, और उस वक्त कौन-कौन मौजूद था।