गरीबों को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
90 में 48 आवासों को हो चुका है पंजीयन
कोडरमा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य कच्चे मकान वाले लाभूकों को पक्का मकान देना है। कोडरमा नगर पंचायत के अंतर्गत बोनाकाली वार्ड न 01 में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक-03 के तहत बोनाकाली किफायती आवास परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत कुल 90 आवासांे का निर्माण किया जा रहा है। उक्त जानकारी नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने दिया। उन्होंने बताया कि प्रति आवास में एक रुम, एक हॉल, किचन, बाथरुम तथा बलकोनी की व्यवस्था है। साथ ही बच्चों के खेलने के लिए पार्क, स्ट्रीट लाइट, पानी, बिजली, रोड आदि की भी व्यवस्था रहेगी। जिसमें प्रति आवास की कीमत 5.62 लाख है जिसमें केंद्र व राज्य सरकार का अंश 2.50 लाख रुपये है, शेष 3.12 लाख की राशि का भुगतान स्वंय लाभुकों को किस्तों में देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का वैसे लोग लाभुक बन सकते हैं, जिनका वार्षिक आय तीन लाख से कम हो, वे कोडरमा नगर पंचायत में 17-06-2015 से पहले का निवासी हो। लाभुकों का पहचान पत्र होना अनिवार्य है। लाभार्थियों को सर्वप्रथम शुरु में 5 हजार देकर आवास के लिए पंजीयन कराना होगा।उन्होंने बताया है कि फिलहाल 90 आवासों में से 48 आवासों का पंजीयन हो चुका है। शेष 42 आवासों के लिए पंजीयन करायें ताकि अपना पक्का मकान का सपना साकार करें। अधिक जानकारी के लिए नगर पंचायत कोडरमा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।