LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तप और साधना की भूमि मधुबन में चलेगी कांग्रेस की राजनीति क्लास

  • सिदायतन भवन में आयोजित तीन दिवसीय चिंतन शिविर मंें जुटेंगे राज्य भर के कांग्रेसी
  • रविवार को राहुल गांधी करेंगे शिविर का ऑनलाइन उद्घाटन
  • शिविर की तैयारी का जायजा लेने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेता

गिरिडीह। तीर्थकरो की निर्वाण भूमि सम्मेद शिखर गिरिडीह के मधुबन के सिदायतन भवन के भव्य सभागार में झारखंड कांग्रेस का तीन दिवसीय प्रदेश चिंतन शिविर रविवार से शुरू होगा। तीन दिनों तक चलने वाले शिविर का उद्घाटन रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ऑनलाइन करेंगे। उद्घाटन के साथ पहले सत्र में झारखंड के नेताओं को राहुल गांधी संबोधित केरेंगे।

तीन दिवसीय शिविर को लेकर आयोजन स्थल में होर्डिंग और बैनर लगना शुरू हो गया है। सिदायातन के भव्य सभागार में एक बड़ा एलईडी लगाया जाएगा। जिसमें तीन दिवसीय शिविर को लेकर नेशनल नेताआंे के साथ स्टेट लीडर के फोटो लगें होगे।

शनिवार को शिविर की तैयारी का जायजा लेने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मानस सिन्हा, सोशल मीडिया के स्टेट कॉर्डिनेटर गजेंद्र सिंह के साथ जोनल कॉर्डिनेटर सुलताल अहमद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान मधुवन पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया। मौके पर झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मानस सिन्हा ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत सुबह 11 बजे उद्घाटन के साथ किया जाएगा। शिविर में राज्य प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी उमर सिंगार, संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल के साथ राज्य के कई वरीय नेता और मंत्री बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के कई विधायक और जिला कांग्रेस कमिटी के नेता शामिल होंगे।

प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और जमुआ विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया के साथ जिला कांग्रेस के वरीय नेता उपेंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा समेत कई ओर नेता भी पहुंचे थे। वैसे इस तीन दिवसीय शिविर को सफल बनाने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर जिला समेत प्रदेश कमिटी के कई नेताओं को जिम्मेवारी दिया जा चुका है, लेकिन खुद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर हर गतिविधि पर नजर रखे हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons