बगैर सूचना दिए तिलैया थाना पुलिस गिरिडीह के धनवार थाना से युवक को ले जा रही थी गिरफ्तार कर, फैला अपहरण का अफवाह
गिरिडीहः
कोडरमा के तिलैया थाना पुलिस द्वारा बगैर सूचना के धनवार के चट्टी गांव के युवक रामचन्द्र उर्फ प्रेम कुमार को गिरफ्तार कर तिलैया थाना ले गई। तिलैया थाना पुलिस ने प्रेम कुमार को अंग्रेजी शराब के अवैध कारोबार के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई। गुरुवार की देर रात करीब डेढ़ बजे का यह मामला बताया जा रहा है। लेकिन तिलैया पुलिस के इस कार्रवाई की परेशानी गिरिडीह के धनवार थाना पुलिस को उठाना पड़ा। तो युवक के परिजन भी चिंतित हो गए। लिहाजा, देर रात को हुई घटना के बाद धनवार के चट्टी गांव में प्रेम कुमार के अपहरण का उड़ गया। क्योंकि तिलैया थाना पुलिस टीम के पदाधिकारी और जवान खाकी वर्दी में थे। तो परिजनों ने भी ग्रामीणों के साथ धनवार पुलिस को दुसरे दिन शुक्रवार की सुबह जानकारी दिया कि एक बोलेरो और सूमो वाहन पुलिस की वर्दी में करीब 15-20 सवार लोगों ने प्रेम कुमार का अपहरण कर लिया है। जिनके पास हथियार भी था। जबकि प्रेम कुमार को गिरफ्तार करने के दौरान परिजनों ने प्रेम कुमार को कहां और क्यों ले जाने का कारण भी पूछा। लेकिन तिलैया थाना पुलिस ने जवाब दिए बगैर उसे जबरन ले गई। प्रेम कुमार को ले जाते देख उसके भाई ने दोनों वाहनों का पीछा भी किया। लेकिन तिलैया थाना पुलिस उसके भाई को भी जब अपनी गाड़ी में बिठाने लगी। तो प्रेम का भाई किसी तरह बचकर भागने में सफल रहा। लेकिन भागने के क्रम में प्रेम के भाई ने तिलैया थाना के दोनों वाहनों को मरकच्चो की और जाते देखा। इधर दुसरे दिन दोपहर में परिजनों द्वारा प्रेम के अपहरण की बात धनवार थाना पुलिस को बताने के बाद पुलिस सारा दिन परेशान हो कर प्रेम कुमार को तलाशने के लिए धनवार का खाक छानती रही। इस दौरान धनवार थाना पुलिस प्रेम कुमार के भाई के निशानदेही पर मरकच्चो और बरियारडीह के साथ लालोडीह तक छापेमारी की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिलने पर धनवार पुलिस ने कोडरमा पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद मामला तिलैया थाना द्वारा गिरफ्तारी का सामने आया। जानकारी के अनुसार गुरुवार को तिलैया थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब पकड़ा था। जिसमें तीन को गिरफ्तार भी किया गया था। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने धनवार के प्रेम कुमार का नाम कबूला। इसके बाद तिलैया थाना पुलिस बगैर किसी सूचना के देर रात उसे गिरफ्तार करने पहुुंची थी।