रैप केस के आरोपी को लेकर गिरिडीह कोर्ट जा रहे बगोदर थाना की पुलिस गाड़ी पेड़ से टकराया, चार जख्मी
गिरिडीहः
आरोपी को लेकर पेशी के लिए गिरिडीह कोर्ट लेकर जा रहे बगोदर थाना पुलिस का वाहन पेड़ से टकरा गया। जिसमें एक एसआई, आरोपी समेत चार लोग जख्मी हो गए। घटना बुधवार दोपहर करीब चार बजे के करीब हुआ। घटना गिरिडीह के बगोदर-सरिया रोड के सिगदांहा और बागोडीह मोड़ के समीप हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची। जानकारी मिलते ही सरिया और बगोदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। तो एसडीपीओ नौशाद आलम भी घटनास्थल पहुंचे, लेकिन वहां से सभी को देवकी हॉस्पीटल पहुंचाया जा चुका था। लिहाजा, एसडीपीओ भी देवकी हॉस्पीटल पहुंचे, और घायलों का इलाज कराने में जुट गए। फिलहाल चारों का इलाज चल रहा है। लेकिन दो घायलांे का हालात गंभीर देखते हुए दोनों को रेफर किए जाने की बात कही जा रही है। घायलों में बगोदर थाना के एसआई रोहित दांगी के साथ आरोपी, एक आर्म्स गार्ड और एक चालक बताया जा रहा है। घटना का कारण बगोदर थाना का सरकारी पुलिस जीप के एक्सल बताया जा रहा है। जिसके कारण चालक का गाड़ी से संतुलन खोया, और गाड़ी ने बागोडीह-सिगंहादा के समीप एक पेड़ में टक्कर मार दिया। जानकारी के अनुसार एससी-एसटी एक्ट और रैप केस के एक आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए बगोदर थाना पुलिस गिरिडीह कोर्ट पहुंचा रही थी। इसी दौरान गाड़ी का एक्सल टूटने के कारण गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें एसआई और आरोपी समेत चार जख्मी हो गए।