LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

शराब खरीदने को लेकर हुए विवाद में केन्द्रीय जेल के सिपाही पर चली थी गोली

  • तुरुकडीहा के दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • विवाद होने पर सर्विस रिवाल्वर छीनकर चला दी गोली

गिरिडीह। गिरिडीह-धनबाद रोड स्थित अजीडीह पेट्रोल पंप के पास मोहनपुर सेंट्रल जेल के सिपाही शशिभूषण सिंह को गोली मारने के मामले में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनो युवकों को मुफ्फसिल थाना इलाके के तुरुकडीहा गांव से दबोचा गया। पुलिस सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए दोनो आरोपी युवकों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही जेल के सिपाही शशिभूषण सिंह पर उसके ही सर्विस पिस्तौल से फायरिंग की थी। फिलहाल मुफ्फसिल थाना पुलिस हिरासत में लिए गए दोनां आरोपी युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

पुलिस सूत्रों की माने तो हिरासत में लिए गए दोनां युवक कोई पेशेवर अपराधी नहीं है। बल्कि, सिपाही शशिभूषण व पुलिस बल के जवान के साथ मोहनपुर में ही एक शराब दुकान में तुरुकडिहा के युवकों के साथ शराब खरीदने को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा की विवाद मारपीट में बदल गया। तुरुकडीहा के दोनो युवकों ने जेल के सिपाही को देख लेने की धमकी देकर शराब दुकान से तो चले गए, लेकिन कुछ देर बाद अजीडीह पेट्रोल पंप के समीप जेल के सिपाही और उसके साथ के जिला पुलिस बल के जवान से भिड़ गए और इसी दौरान एक युवक ने शशिभूषण का सर्विस पिस्तौल छीनकर उस पर गोली चला दिया। हालांकि इस दौरान तुरुकडीहा के युवकों को यह जानकारी नहीं थी की दोनों पुलिस विभाग के सिपाही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons