LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह लोस के तोपचांची में आजसू के सम्मेलन की तस्वीर ने चन्द्रप्रकाश चाौधरी के दुसरी बार चुनाव लड़ने के दिए संकेत

गांडेय के आजसू नेता को आजसू सुप्रीमो ने गिरिडीह समेत डुमरी और पीरटांड का चुनावी प्रभारी नियुक्त, तो गुड्डु यादव को शहर का जिम्मा

गिरिडीहः
लोकसभा चुनाव की तैयारी में आजसू जुट चुका है। सीट बटंवारे पर भले ही कोई निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन बुधवार को गिरिडीह लोकसभा के तोपचांची में आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इलेक्शन तिथि नजदीक आने के साथ गिरिडीह लोस से गोमिया विधायक लंबोदर महतो के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज था। लेकिन अब सारे चर्चाओं में विराम लग गया, और चन्द्रप्रकाश चाौधरी गिरिडीह सीट से एनडीए प्रत्याशी होगे, दुबारा उनका चुनाव लड़ना रिन्अुवल होगा। यह भी तय हो गया। क्योंकि तोपचांची के सम्मेलन में आजसू सुप्रीमो के साथ गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी की तस्वीरों ने ये साफ संकेत दे दिया। इधर बुधवार को तोपचांची में आयोजित सम्मेलन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी और लंबोदर महतो के साथ गिरिडीह अध्यक्ष्क्ष गुड्डु यादव, गांडेय के आजसू नेता अर्जुन बैठा, महिला नेत्री प्रियंका शर्मा समेत हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता जुटे थे। इस दौरान आजसू सुप्रीमो के मौजदूगी में ही झामुमो और कांग्रेस के युवा समर्थकों ने आजसू का दामन थामा, वहीं आजसू सुप्रीमो ने इस दौरान पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर युवाओं को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो राज्य के चंपाई सरकार पर जमकर गरजे।

और कहा कि युवाओं को ठगने का काम किया गया। राज्य में चारों तरफ अराजकता का माहौल है। इस दौरान गिरिडीह सांसद चाौधरी ने दावा करते हुए कहा कि पांच सालों में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यो की चर्चा अब पूरे लोस में होता है। सांसद चाौधरी ने कहा कि आने वाले चुनाव में जीत का परचम लहराना है और विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना है। इधर सम्मेलन के बाद पार्टी के पंचायत प्रमुखों की बैठक बंद कमरे में हुआ। जिसमें गिरिडीह सदर विस के साथ डुमरी और पीरटांड का चुनाव प्रभारी गांडेय के आजसू नेता अर्जुन बैठा को बनाया गया। जबकि गिरिडीह शहरी क्षेत्र का चुनाव प्रभारी पार्टी के गिरिडीह अध्यक्ष गुड्डु यादव को बनाया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons