गिरिडीह में राष्ट्रीय लोक अदालत में 71 हजार मामलों का निष्पादन, 13 करोड़ के परिसंपतियों का वितरण
गिरिडीहः
गिरिडीह कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, कुंटुब न्यायलय के अपर न्यायधीश अजय श्रीवास्तव समेत कई न्यायिक पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत में 71 हजार 836 मामलों का निष्पादन किया गया। जबकि दो करोड़ 26 लाख 81 हजार का राजस्व राज्य सरकार को मिला। वहीं लोक अदालत में 13 करोड़ 62 लाख के परिसंपतियों का वितरण किया गया। 13 पीठ में हुए लोक अदालत में बैंक से जुड़े मामलों के साथ बिजली, माप-तौल समेत अन्य कई विभागों से जुड़े मामलों का निष्पादन हुआ। तो राष्ट्रीय लोक अदालत में मौजूद लाभुकों के बीच अलग-अलग विभागों से जुड़े योजनाओं की परिसंपतियों का वितरण किया गया। जबकि मोटर वाहन क्लेम के साथ उत्पाद विभाग, खाद्य सुरक्षा और वन विभाग से जुड़े मामलों को निपटाया गया। इधर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर एसडीएम विशालदीप खलको समेत कई न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता व न्यायलय के कर्मी मौजूद थे।