LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

नवरात्रा कार्यक्रम के साथ शगुन बैंक्वेट एण्ड होटल का हुआ शुभारंभ

  • पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया उद्घाटन, शेमरॉक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने बिखेरे जलवे

कोडरमा। नवरात्र के शुभ मौके पर शनिवार को रांची पटना रोड स्थित शगुन बैंक्वेट एण्ड होटल का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के द्वारा द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में शेमरॉक के बच्चों ने डांडिया, फैंसी ड्रेस, नृत्य एवंदुर्गा के नौ रुपों के भेष में एक से एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिप अध्यक्ष ने कहा कि तिलैया शहर में सुविधाओं से परिपूर्ण शगुन बैंक्वेट एण्ड होटल लोगों के लिए बडे शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करायेगा। उन्होंने शगुन बैंक्वेट एण्ड होटल के प्रोपराइटर चन्दन वर्णवाल व पल्लव कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के नवरात्र सह उद्घाटन समारोह में बच्चों ने जो प्रस्तुति दी है वह मनमोहित करने वाला रहा।

कार्यक्रम में उपस्थित द आरभीएस के डायरेक्टर प्रवीण कुमार एवं प्राचार्या रश्मि प्रवीण बर्णवाल ने बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति को सराहा और नवरात्र की बधाई दिया। शगुन बैंक्वेट एण्ड होटल के संचालक पल्लव कुमार ने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाओं के साथ रुम और बडा हॉल उपलब्ध है जहां शादी, सगाई, बर्थडे ओर अन्य कार्यक्रमों को किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान शेमरॉक की प्राचार्या सिमा सिंह ने कहा कि हम अपने स्कूल में बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारिक शिक्षा भी प्रदान करते हैं जिसका नतीजा है कि हमारे बच्चे सभी क्षेत्रों में कडी मेहनत कर अच्छी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका अमिशा बर्णवाल एवं रागिनी सिंह ने किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons