LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

दशकों बाद माइका के वैध कारोबार का खुला रास्ता

  • गिरिडीह के माइका निर्यातक ने किया सदर विधायक का सम्मान
  • भाजपा की नाकामी पर भी उठता रहा सवाल

गिरिडीह। माइका के अवैध कारोबार को रोकने के साथ दशकों बाद वैध कारोबार के लिए तय किए गए प्रावधान से खुस गिरिडीह के माइका निर्यातक एसोसिएशन और चौंबर ऑफ कॉमर्स ने हेमंत सरकार के प्रति आभार जताने के लिए रविवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का सम्मान समोराह का आयोजन किया। माइका के वैध कारोबार को लेकर जहां एक ओर भाजपा सरकार नाकाम रही थी। वही दूसरी तरफ सदर विधायक सोनू पिछले दो सालों से इसके अवैध कारोबार को वैध कराने को लेकर लगातार प्रयासरत थे। रविवार को शहर के वृंदावन होटल में आयोजित सम्मान समारोह में माइका निर्यातक एसोसिएशन के अशोक जैन, राजेंद्र बागेडिया, राजेश छापरिया, चौंबर के निर्मल झुनझुनवाला भी शामिल हुए और सदर विधायक को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह की शुरुवात देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देकर किया गया। मौके पर सदर विधायक सोनू ने कहा कि ये अफसोस जाहिर करने वाली बात रही की इस नेचुरल अपशिष्ट पदार्थ का वनभूमि रहने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। कहा कि हेमंत सरकार बनते ही वो इस महत्पूर्ण कारोबार को लेकर पहल शुरू किये। खनन सचिव श्रीनिवास खुद तिसरी पहुंच का वैसी महिलाओं से बात कर पूरे स्थिति से अवगत हुए और वैध कारोबार को लेकर पहल किया। क्योंकि बिहार माइका एक्ट में ऐसा कोई सीधे तौर पर प्रावधान नहीं था। जिसे इसके वैध कारोबार को शुरू किया जा सकंे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons