आरक्षण की सीमा घटाने के विरोध में गिरिडीह कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा ने दिया धरना
कई राज्यों में 27 प्रतिशत का आरक्षण ओबीसी के लिए लागू हैः नवीन आनंद
गिरिडीहः
राज्य सरकार के नौकरी में ओबीसी आरक्षण की सीमा 27 प्रतिशत से 14 प्रतिशत किए जाने के विरोध में गिरिडीह कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा ने मंगलवार को शहर के अबेंडकर चाौक पर विशाल धरना का आयोजन किया। ओबीसी मोर्चा का धरना ओबीसी विभाग के प्रर्देश महासचिव नवीन आनंद चैरसिया के नेत्तृव में दिया गया। तो धरने में ओबीसी के जिलाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, उपेन्द्र सिंह, आनंद कुमार वर्मा पूनम, अशोक विश्वकर्मा, सुलेमान अख्तर, शशि शर्मा, विशाल यादव, विकास कुमार, निसार अहमद, रंजीत लहरी, विक्रम बरगंडी, रवि यादव शामिल हुए। तो वहीं धरने को लेकर मोर्चा के प्रर्देश महासचिव नवीन आनंद चाौरसिया ने केन्द्र सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक तरह से मोदी सरकार ने यह निर्णय लेकर संघीय ढ़ांचे पर हमला किया है। प्रर्देश महासचिव ने कहा कि पूरे राज्य में ओबीसी की जनसंख्या 60 प्रतिश है और दुसरे कई राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण पहले से हासिल है। प्रर्देश महासचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार राजनीतिक बदला लेना छोड़कर तुंरत अपने निर्णय को बदले। लेकिन झारखंड में गैर भाजपा की सरकार रहने के कारण केन्द्र सरकार ने ओबीसी विरोधी फैसला किया है। अब 14 प्रतिशत के रिर्जेवेशन से राज्य सरकार किस प्रकार ओबीसी वर्ग के युवाओं को नौकरी दे पाएगी। इधर धरने को मोर्चा के अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। तो धरने के माध्यम से पार्टी के अध्यक्ष नरेश वर्मा ने गिरिडीह में मेडिकल और अभियंता काॅलेज के निर्माण का मांग किया।