LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

आरक्षण की सीमा घटाने के विरोध में गिरिडीह कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा ने दिया धरना

कई राज्यों में 27 प्रतिशत का आरक्षण ओबीसी के लिए लागू हैः नवीन आनंद

गिरिडीहः
राज्य सरकार के नौकरी में ओबीसी आरक्षण की सीमा 27 प्रतिशत से 14 प्रतिशत किए जाने के विरोध में गिरिडीह कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा ने मंगलवार को शहर के अबेंडकर चाौक पर विशाल धरना का आयोजन किया। ओबीसी मोर्चा का धरना ओबीसी विभाग के प्रर्देश महासचिव नवीन आनंद चैरसिया के नेत्तृव में दिया गया। तो धरने में ओबीसी के जिलाध्यक्ष मदन विश्वकर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, उपेन्द्र सिंह, आनंद कुमार वर्मा पूनम, अशोक विश्वकर्मा, सुलेमान अख्तर, शशि शर्मा, विशाल यादव, विकास कुमार, निसार अहमद, रंजीत लहरी, विक्रम बरगंडी, रवि यादव शामिल हुए। तो वहीं धरने को लेकर मोर्चा के प्रर्देश महासचिव नवीन आनंद चाौरसिया ने केन्द्र सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक तरह से मोदी सरकार ने यह निर्णय लेकर संघीय ढ़ांचे पर हमला किया है। प्रर्देश महासचिव ने कहा कि पूरे राज्य में ओबीसी की जनसंख्या 60 प्रतिश है और दुसरे कई राज्यों में ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण पहले से हासिल है। प्रर्देश महासचिव ने कहा कि केन्द्र सरकार राजनीतिक बदला लेना छोड़कर तुंरत अपने निर्णय को बदले। लेकिन झारखंड में गैर भाजपा की सरकार रहने के कारण केन्द्र सरकार ने ओबीसी विरोधी फैसला किया है। अब 14 प्रतिशत के रिर्जेवेशन से राज्य सरकार किस प्रकार ओबीसी वर्ग के युवाओं को नौकरी दे पाएगी। इधर धरने को मोर्चा के अध्यक्ष मदन विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। तो धरने के माध्यम से पार्टी के अध्यक्ष नरेश वर्मा ने गिरिडीह में मेडिकल और अभियंता काॅलेज के निर्माण का मांग किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons