LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नक्सलियों ने खुखरा और हरलाडीह में पोस्टरबाजी कर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

  • शहीद सप्ताह मना रहे नक्सली संगठन, तुर्की को लड़ाई से बाहर करने व पुलिस के दलालों को दी चेतावनी

गिरिडीह। एक ओर जहां नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नक्सली संगठनों के द्वारा शहीद सप्ताह भी मनाया जा रहा है। 27 सितंबर तक चलने वाले नक्सली शहीद सप्ताह के बीच सोमवार को गिरिडीह के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित खुखरा और हरलाडीह के मंडरो, हरलाड़ीह समेत आसपास के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की। करीब आधा दर्जन इलाको में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए अलग-अलग संदेश दिया है। यहां तक की कुछ पोस्टर में तुर्की को लड़ाई से मुक्त कराने का आवाह्न भी किया गया है। जबकि चिपकाए गए पोस्टर में पुलिस और प्रशासन के दलालों को भी हिदायत दी गई है।

इस दौरान खुखरा और हरलाडीह पुलिस और सीआरपीएफ को जानकारी मिलने के साथ ही दोनों ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया और जिन जिन इलाकों में पोस्टरबाजी की गई थी वहां से सारे पोस्टर को हटाया गया। विदित हो कि शहीद सप्ताह को लेकर ही नक्सलियों ने डुमरी और पीरटांड़ और खुखरा के कई इलाकों में अब तक पोस्टरबाजी कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons