राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शहर में कई स्थानों पर हुआ बस्ती सम्मेलन का आयोजन
- सम्मेलन में विहिप के पदाधिकारियों के अलावे शाखा से जुड़े लोग हुए शामिल
गिरिडीह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर की ओर से रविवार को जरियागादी स्थित रेलवे मैदान सहित धरियाडीह, हुट्टी बाजार, बोड़ो व वनांचल कॉलेज के पास बस्ती सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विहिप झारखंड के संत संपर्क प्रमुख स्वामी सीताराम शरण महाराज एवं अखंड हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष प्रदीप योगी शामिल हुए। सम्मेलन में काफी संख्या में बच्चे युवा एवं बुजुर्ग स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी सीताराम शरण ने आरएसएस के स्थापना की जानकारी देते हुए कहा कि समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के उद्देश्य से संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने अपने समाज में एकता व समरसता लाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। कहा कि संघ 2025 में शताब्दी वर्ष बनाने जा रहा है। इसको लेकर भारत के सभी मंडल से लेकर मोहल्ला में संघ की शाखाएं हो इस हेतु योजना बनाकर इस पर काम किया जा रहा है।
सम्मेलन को सफल बनाने में पालक संदीप बरनवाल, बस्ती प्रमुख विकास गुप्ता, बिनोद केशरी, सुरेश रजक, विस्तारक सुनील, अमरेंद्र नाथ पांडे, संजय बरनवाल, राजेश राम, गोविंद रवानी, विष्णु शर्मा, राजेंद्र लाल बरनवाल, रितेश पांडे आदि उपस्थित थे।