गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में उमड़ रही है भक्तों की भीड़
- हवन के साथ ही संपन्न कराए गए दीक्षा संस्कार, मुंडन संस्कार व विद्या संस्कार
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्र जागरण 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं शामिल हुए और गायत्री मंत्र उच्चारण करते हुए हवन किया। गायत्री महायज्ञ में 24 कुंड हवन के लिए रखा गया है, जिसमे हर कुंड में एक दंपती सहित कई श्रद्धालु शामिल होते हुए हवन किया। इस दौरान दीक्षा संस्कार, मुंडन संस्कार व विद्या संस्कार सहित कई संस्कार संपन्न कराए गए। वहीं देर शाम को मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए आचार्य राम तपस्वी द्वारा प्रवचन के साथ ही आकर्षक दीपयज्ञ किया गया। इस क्रम में एक हजार 51 दीप प्रज्वलित किए गए।

मौके पर बताया गया कि शुक्रवार को महायज्ञ के अंतिम दिन सुबह योग शिविर के साथ ही हवन, दीक्षा संस्कार, मुंडन संस्कार, विद्या संस्कार आदि कई संस्कार संपन्न कराए जायेंगे। इस महायज्ञ में पुस्तक मेला जैसे अन्य दुकान लगाया गए है। यज्ञ को सफल बनाने में पूजा कमिटी के अध्यक्ष कारू बरनवाल, सुरेश यादव, सुधीर पंडित, मनोज शर्मा, इंद्रदेव बरनवाल, पंकज बरनवाल, उमेश बरनवाल, महेश कुमार सहित अन्य सराहनीय योगदान दे रहे है।