गिरिडीह के धनवार में होगा बरनवाल-मोदी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन, देश भर से 1500 सौ से अधिक प्रतिनिधी लेगे हिस्सा
गिरिडीहः
बरनवाल-मोदी समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन के मेजबानी का जिम्मा गिरिडीह के धनवार को मिला है। 26 अगस्त को होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में यूपी, झारखंड, बिहार, दिल्ली और मध्य प्रर्देश समेत कई राज्यों के पदाधिकारी और प्रतिनिधी धनवार में जुटेगें। एक दिवसीय सम्मेलन को लेकर धनवार मोदी-बरनवाल समाज इसकी तैयारी में जुट चुका है। धनवार में होने वाले इस बड़े आयोजन को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। तो लगातार आयोजन स्थल धनवार के जगदीश मोदी कांप्लेक्स को राष्ट्रीय सम्मेलन के अनुसार तैयार भी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में 1500 सौ से अधिक प्रतिनिधी शामिल हो सकते है। मोदी-बरनवाल विकास संघ के कोषाध्यक्ष पद का जिम्मा लखन लाल मोदी को मिला। जबकि राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश कुमार मोदी, शिवशंकर मोदी, कृष्ण कुमार मोदी, दिनेश मोदी, रघुवीर मोदी, पिंटू मोदी, प्रेमलाल बरनवाल समेत कई पदाधिकारी और सदस्यों ने आयोजन स्थल जगदीश मोदी कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। और आयोजन स्थल को देखकर संतुष्ट हुए। धनवार को पहली बार मिले इतने मेजबानी को लेकर धनवार बरनवाल-मोदी जहां एक तरफ उत्साहित है। तो दुसरी तरफ सम्मेलन को एतिहासिक बनाने पर पूरा फोकस किया जा रहा है। इधर आयोजन स्थल के निरीक्षण के दौरान सहदेव बरनवाल, रविशंकर बरनवाल, पंकज बरनवाल, अजीत मोदी, राजू मोदी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।




