LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पानी की समस्या को लेकर माले द्वारा चलाया जा रहा है अभियान

  • स्थानीय लोगों से मिलकर कर बना रहे है आंदोलन की रणनीति

गिरिडीह। सीसीएल क्षेत्र में व्याप्त जल संकट को दूर करने को लेकर भाकपा माले के चलाय जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने महेशलुंडी पंचायत के वार्ड नंबर 15 में ग्रामीणों से मुलाकात कर पानी की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताता कि, सीसीएल द्वारा पानी की आपूर्ति न के बराबर किए जाने तथा सरकारी जलापूर्ति योजनाओं के भी कारगर नहीं रहने से उनकी पानी की समस्या तो गंभीर है ही, ऊपर से बिजली की कटौती से समस्या ओर भी विकट हो रही है।

अभियान की अगुवाई कर रहे माले नेताओं ने कहा कि, सीसीएल जैसी कंपनी ने कोयला निकालने के लिए यहां का सबकुछ ले लिया, लेकिन स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के सामाजिक दायित्व को भी पर्याप्त तरीके से नहीं निभा पा रही है। कहा कि आगामी 22 मई को जीएम कार्यालय बनियाडीह चलकर पानी-बिजली संकट दूर करने को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। उसके बाद भी अगर पानी की समस्या को दूर नही किया गया तो माले आंदोलन को बाध्य होगी।

इस दौरान मुख्य रूप से कोल्हा दास, मनोज कु0 मंडल, तिलक दास, महादेव दास, टिंकू साव, विशाल भुइयां, पप्पू कोल, चतलाल दास, संजय कोल, भुनेश्वर कोल, परवेज अंसारी, नंदलाल दास आदि थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons