LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मूक बधिर विद्यालय के बच्चों के साथ एप्टा के सदस्यों ने मनाई होली

  • बच्चों को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई, खिलाफ लजीज व्यंजन

गिरिडीह। प्राइवेट कोचिंग संगठन एप्टा द्वारा गिरिडीह के अजीडीह स्थित मूक बधिर विद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य पहुंचे और विद्यालय के मूक बधिर बच्चों को रंग गुलाल लगाकर होली मनाई। होली खेलते हुए बच्चें काफी उत्साहित एवं खुश दिखे। इस दौरान बच्चों के लिए कई प्रकार के व्यंजन भी परोसे गए।

मौके पर एप्टा के संरक्षक राजेश सिन्हा ने कहा कि होली मिलन समारोह इन बच्चों के साथ खेलकर काफी आनन्द आया। एप्टा लगातार ऐसे ही सामाजिक सरोकार के कार्य करती रहेगी। वहीं एप्टा के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार, सचिव अधिवक्ता सूरज नयन ने कहा कि बच्चों का उत्साह देखकर हम सभी क़ाफी भावुक हो गए। इस कार्यक्रम से सभी बच्चे काफी आनन्दित हुए। बच्चों की होली की खुशियां दुगुनी हो गई। इस दौरान उन्होंने सभी बुद्धिजीवी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे भी समय-समय पर इन बच्चों के साथ कुछ समय बिताएं ताकि ये दिव्यांग बच्चे भी खुद को इस समाज का एक अभिन्न अंग समझे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एप्टा के आलोक मिश्रा, अशोक गुप्ता, चंचल मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव, प्रणव मिश्रा, निशान्त भास्कर, प्रीति भास्कर, आफताब आलम, अभिषेक वर्मा, पवन रजवार, संदीप गुप्ता, विकास तिवारी, उज्ज्वल तिवारी, प्रफुल्ल मिश्रा, मिंटू कुमार, पुष्पकर कुमार, गौरव गगन, सद्दाम हुसैन, राकेश रौशन, मो0 सिराज सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons