गावां प्रखंड के लोरियाटांड़ गांव में बेचा जा रहा था हिरण का मांस, दो गिरफ्तार
- ग्रामीणों के सूचना पर वन विभाग ने की कार्रवाई
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के अंतर्गत आने वाले लोरियाटांड़ गांव में हिरण की हत्या कर उसका मांस बेचने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जाता है कि मामले की सूचना ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दिए जाने के बाद वन विभाग के लोग दुर्गा हांसदा के घर पहुंचे, जहां अलगडीहा के रहने वाले कारू राय और लोकाय नयनपुर के रहने वाले प्रेम तुरी को हिरण का मांस को कटिंग करते हुए दबोच लिया। मौके पर से लगभग 50 किलो हिरण का मांस बरामद किया गया। साथ ही हिरण की पूंछ, पैर और सर भी जब्त किया गया है।
Please follow and like us: