गिरिडीह के विवादित झामुमो नेता और जमीन माफिया पप्पी सिंह महिला व उसके बच्चे के साथ हुआ फरार, पुलिस ने किया घर पर छापेमारी
गिरिडीहः
गिरिडीह विवादित जमीन माफिया और झामुमो नेता पप्पी सिंह पर सिहोडीह के ही एक सीआरपीएफ जवान ने अपने बच्चे के साथ पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। सीआरपीएफ जवान सिहोडीह का रहने वाला है। पत्नी और बच्चे को भगा ले जाने का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को पीड़ित व्यक्ति ने मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दिया। तो पुलिस भी मंगलवार की शाम आरोपी जमीन माफिया सह झामुमो नेता पप्पी सिंह के सिहोडीह-सिरसिया स्थित घर में छापेमारी किया। लेकिन आरोपी पप्पी सिंह फरार था, लिहाजा, एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर आरोपी को दबोचने और महिला समेत उसके बच्चे सुरक्षित बरामदगी का कड़ा निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार जमीन माफिया पप्पी सिंह पहले से शादीशुदा है और बच्चे का पिता है। लेकिन सोमवार की शाम से सिहोडीह निवासी और सीआरपीएफ के जवान की पत्नी व उसके बच्चे को भगा ले गया। दोनों भाग कर कहां गए, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन सोमवार की शाम और रात बीतने के बाद दुसरे दिन मंगलवार की सुबह तक जब पत्नी और बच्चा वापस नहीं लौटा, तो भुक्तभोगी सीआरपीएफ जवान ने मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को लिखित आवेदन के रुप में दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने शाम को आरोपी के सिहोडीह स्थित घर पर छापेमारी किया। लेकिन वह फरार था। यहां तक कि परिजनों को भी जानकारी नहीं थी कि आरोपी झामुमो नेता सह जमीन माफिया पप्पी सिंह महिला व उसके बच्चे को लेकर कहां गए है।