LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के निमियाघाट के माकन चेचरिया में माओवादियों ने प्लांट किया था केन बम, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज

गिरिडीहः
सुरक्षा बलों को नुकसान पहुुंचाने के लिए माओवादियों की प्लानिंग पर गिरिडीह पुलिस और अर्धसैनिक बल अब जबरदस्त प्रहार कर रहे है। बुधवार को दोपहर ही जिले के निमिघाट थाना के माकन चेचरिया इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाकर सीआरपीएफ 154वीं बटालियन ने 20 किलो का केन बम बरामद किया। और उसे माकन चेचरिया इलाके के घने जंगलो में डिफ्यूज कर दिया। सुरक्षा बलों द्वारा किए गए डिफ्यूज के दौरान ही आसपास का इलाका धमाके से थर्रा उठा। सीआरपीएफ को यह सफलता बुधवार को उस वक्त मिली। जब गुप्त सूचना मिली कि माकन चेचरिया के इलाके में मुख्य मार्ग में पुलिया के नीचे माओवादियों ने 20 किलो का केन बम छिपाकर रखा हुआ था। इसके बाद सीआरएफ के सहायक कमांडेट रजनीकर और राज्यवर्धन के नेत्तृव में सर्च आॅपरेशन की टीम का उस इलाके में मूवमेंट शुरु हुआ। इस दौरान सर्च आॅपरेशन की टीम उस स्थान पर पहुंची। जहां सड़क के समीप पुलिया के नीचे टीम को 20 किलो का केन बम एक थैले में पड़ा मिला। सीआरपीएफ की मानें तो 20 किलो का केन बम रखने का मकसद माओवादियों का सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था। लेकिन वक्त पर इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार केन बम को एक थैले में भरकर उसके कनेक्टिंग वाॅयर को दूर रखा गया था। जिसे दूर से ही बम विष्फोटक कर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सके।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons