LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

माले बूथ स्तर पर चला रही है जनसंर्पक अभियान

  • केंद्र और राज्य सरकार ने बेरोजगारों को छला: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा के नेतृत्व में जनसंर्पक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से विधानसभा के सभी बूथ पर जाकर वहाँ की महिलाएँ, बुजुर्ग, युवा, छात्र, किसान, आम जनता आदि से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होने के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार के वादों को पढ़वाकर या बताकर उस पर चर्चा कर रहे है। इस क्रम में बुढ़ियाखाद में राजन के नेतृत्व में देर शाम एक बैठक हुई। बैठक में माले के कार्य और सिद्धान्त के बारे चर्चा हुई। इस दौरान कई लोगों की सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जाहिर की।

मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि राजनीति की समझ वाले बीजेपी, जेएमएम, कांग्रेस आदि पार्टियों में जॉइन करते जरूर है किंतु आंदोलन करना उनके डायरी से दूर है। जबकि माले ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के मुद्दे पर सड़क से सदन तक बात पहंुचाती है। जनता को धर्म, जाती, पैसा और कॉम की राजनीति से दूर होना होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons