किसान बिल के खिलाफ आयोजित भारत बंद को माले ने दिया समर्थन
प्रतिवाद मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
गिरिडीह। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले धनवार भाकपा माले इकाई द्वारा गुरुवार को गांधी चैक स्थित पार्टी कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। उक्त प्रतिवाद मार्च धनवार बाजार का भर्मण करते हुए धनवार प्रखंड परिषर पहुंचा जहाँ मार्च सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम में जुलूस का नेतृत्व क्यूम अंसारी तथा अध्यक्षता राजकुमार दास ने किया। वहीं मुख्य अथिति के रूप में भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने भाग लिया। सभा में माले और उससे जुड़े किसान व मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के खिलाफ आयोजित भारत बंद का समर्थन किया।
किसानों के स्वाभिमान को निजी कंपनियों के हाथों गिरवी रखने वाला बिल है किसान बिल
प्रखंड परिसर में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल किसानों के स्वाभिमान को निजी कंपनियों के हाथों गिरवी रखने वाला है। अब किसान अपने खेतों में जो फसल उगाएगा। उसकी कीमत का निर्धारण भी निजी कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा। ऐसे में किसान खेती के मामले में बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों के हाथ की कठपुतली बन जाएगी। किसानों को मंडियों में जाने से रोकने व पूरी तरह से किसानों को लूटने वाला बिल पारित किया गया है। इस बाबत राष्ट्रपति के नाम धनवार वीडीओ को ज्ञापन सौपा गया।
मौके पर माले नेत्री जयंती चैधरी, कौशल्या दास, रामेश्वर चैधरी, विनय संथालिया, शंकर पासवान, किशोरी अग्रवाल, कैलाश सिंह, मानो अंसारी, अयूब अंसारी, सागिर अंसारी, संतु तुरी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।