LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उसरी नदी पर बने पूराने पुल के नवनिर्माण को लेकर माले ने उठायी आवाज

  • पुराना उसरी पुल जल्द बनाये देंगे सांकेतिक धरना
  • पुराना उसरी पुल को नेता जी गए है भूल: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। गिरिडीह उसरी नदी पर बने पूराने जर्जर पुल का जायजा लेने के लिए गुरुवार की सुबह भाकपा माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व माले नेता संजय यादव सिरसिया पहुंचे। इस दौरान उक्त जर्जर पुल से गुजरने वाले कई राहगिरों से उन्होंने बात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

मौके पर माले नेता श्री सिन्हा ने कहा कि वर्षों से उक्त पुल जर्जर स्थिति में है। पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा दोनों तरफ पुल को आवागमन के लिए बाधित कर दिया गया है। जिससे हजारो राहगीर प्रभावित हो रहे है। कहा कि गिरिडीह कॉलेज, बीएनएसडीएवी स्कूल, ब्लॉक आदि जाने के लिए घूमकर जाना होता है। कहा कि बीजेपी काल में चुनाव से पहले जनता को धोखा देने के लिए यहाँ ढोल नगाड़ों के साथ खूब माला पहनकर पुल के पूर्णनिर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था। वहीं वर्तमान सरकार के भी करीब तान साल होने को है, लेकिन अब तक पुल का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है। कहा कि स्थानीय लोगों ने बड़ी उम्मीद से जेएमएम वोट दिए थे। लेकिन आज भी जनता की उम्मीद धरी की धरी रह गई। कहा कि विभाग की गड़बड़ी बताकर सभी नेता अपना पल्ला झाड़ लेता है।

कहा कि जल्द भाकपा माले पर्चा बटवाएगा और जनता को आग्रह करेगा कि प्रोबलम आपका है आप नेता और प्रशासन को अपनी ताकत दिखाए और एक दिन पुराना पुल और नया पुल को भी प्रशासन को आवेदन देकर सांकेतिक जाम करें। सिर्फ एम्बुलेंस या इमरजेंसी का आगमन बाधित नहीं होगा। इस तरह के कार्य से ही प्रशासन और प्रतिनिधि जगाया जा सकता है। कहा कि सिहोडीह, सिरसिया, बरगंडा, मकतपुर, पटेल नगर आदि की जनता को डायरेक्ट सड़क पर आना होगा, सिर्फ वोट देकर प्रतिनिधि को बना रहे है तो आवाज भी उठाना आपको ही पड़ेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons