LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पलमरूवा पंचायत में छठघाट जाने वाले मुख्य मार्ग की की जा रही है घेराबंदी

  • भाजपा नेता की अगुवाई में ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के पलमरुवा पंचायत गांव के भूरंगोडीह में मुख्य सड़क पीडब्ल्यूडी से छठ घाट जाने वाला रोड को कुछ असामजिक तत्वों द्वारा घेराबंदी किया जा रहा है। जिसे देखते हुए भाजपा चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित के नेतृत्व में पलमरुवा पंचायत से दर्जनो लोगों ने तिसरी अंचलाधिकारी को आवेदन देकर दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही करने की अपील की।

आवेदन के माध्यम से बताया गया कि मो0 यूसुफ पिता मो0 बारिक मियां, मो0 मंजूर पिता मो0 अहमद मियां और मो0 मेराज मियां के विरोध अंचल और तिसरी थाना में आवेदन दिया गया है। चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित ने कहा कि भूरंगोडीह में मेन रोड पीडब्ल्यूडी जाने वाले रोड से विगत कई वर्षाे से पालमरूवा और नैयाडीह निवासी आवागमन करते आ रहे है। इसके बावजूद वहां के कुछ लोग रास्ता को घेराबंदी करने में लगे हुए है। कहा कि इस मामले को लेकर कुछ माह पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया था। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर दोषी व्यक्तियों के उपर कानूनी कार्यवाही किया जाय। मौके पर शिवनंदन लाल, विनय पंडित, चूलहन पंडित आदि लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons