अवैध संबध में हुए ललिता की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने दबोचा
गिरिडीहः
ललिता देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी संतोष वर्मा को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रही। हत्याकांड के इस आरोपी को पुलिस ने देवरी के मंडरो से गिरफ्तार किया। तो शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर एसपी अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और थाना प्रभारी विनय राम ने पूरी जानकारी दिया। अधिकारियों ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी संतोष वर्मा मंडरो में छिपकर रहा था। इसी बीच गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली। तो एक टीम देवरी के मंडरो से संतोष को दबोचने में सफल रही। जबकि हत्याकांड के तीन आरोपियों वीरेन्द्र वर्मा, पवन वर्मा और अभिषेक दास को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि वीरेन्द्र वर्मा और मुख्य आरोपी संतोष आपस में साला-बहनोई है। ललिता की हत्या का प्लानिंग संतोष और वीरेन्द्र वर्मा ने मिलकर तैयार किया था। बीते 21 सितबंर यानि मंगलवार को जब मृतिका अपने ससुराल धनवार के परसन ओपी के खिजरसोता गांव से अपनी बहन गांडेय के करीपहरी जाने के लिए निकली। तो संतोष ने फोन कर ललिता को कोवाड आने को कहा। जहां इन चारों ने खिजरसोता गांव निवासी महेन्द्र वर्मा की पत्नी ललिता देवी की हत्या गला रेतकर कर दिया था। हत्या के पीछे चारों आरोपियों का मकसद था कि वीरेन्द्र के पिता और ललिता के बीच अवैध संबध का होना।