LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नव निर्मित श्रीश्री आदिशक्ति दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

  • काफी संख्या में भक्त हुए शामिल, कई जनप्रतिनिधि भी पूजन कार्यक्रम में हुए शामिल

गिरिडीह। गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ भंडारीडीह में श्री श्री आदिशक्ति दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 561 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कई आकर्षक झांकियां भी शामिल की गई। कलश यात्रा में शामिल महिलाए व युवतियां कलश के साथ बराकर नदी तट पर पहुंची और वैदिक मंत्रोच्चारण केसाथ कलश में जल भरकर वापस मंदिर परिसर पहुंची। जहां कलश रखकर मां शक्ति की पूजा अर्चना शुरू की गई। मौके पर समिति के लोगों ने बताया कि यहां पर विगत 75 वर्षों से मां शक्ति की पूजा हो रही है। और उसी के बगल में मां दुर्गा की नया मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसकी शारदीय नवरात्र में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिला परिषद की सदस्य हिंगमुनि, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार व भाजपा नेता दिलीप वर्मा सहित पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद राम, सचिव सुदामा राणा, नवयुवक समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव यमुना मंडल, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव तथा समिति के सक्रिय सदस्य अनिल राम, सुजीत राम, अशोक मंडल, विनोद मंडल, जुगल किशोर पंडित, गौरी शंकर यादव, जीतन पंडित, मुरली यादव, सुधीर पंडित सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons