नौनिहालों की जिंदगी संवारने में लगे हैं रमेश
- पुत्र के जन्मदिन पर सैंकड़ों गरीब लोगों को खिलाया खाना
कोडरमा। नौनिहालों की जिंदगी सवारने के साथ-साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए समर्पित गूमो निवासी शख्सियत रमेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू दिन-रात सेवा भाव से ओतप्रोत अपने कार्यों में जुटे हैं। झारखंड/बिहार में संचालित सामाजिक संस्था सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह विगत कई वर्षों से सड़क किनारे रह रहे 15 वर्ष की आयु तक के असहाय वह जरूरतमंद बच्चों को गोद लेकर उनका भरण पोषण का कार्य निरंतर कर रहे हैं। संस्था के माध्यम से श्री रमेश जरूरतमंदों को लगातार चिकित्सा सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं। असहाय और लाचार मरीजों को निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा प्रदान करना, सक्षम चिकित्सक की देखरेख में निशुल्क उपचार और दवाइयां उपलब्ध कराना इनके अभियान का हिस्सा है।
उन्होंने आज झुमरीतिलैया शहर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित काली मंदिर सेवा समिति के माध्यम से अपने पुत्र आदित्य सिंह के जन्मदिन के अवसर पर लगभग सैकड़ों लोगों को भोजन कराया। मौके पर उन्होंने बताया कि आज संध्या में स्थानीय कोडरमा गोशाला परिसर में पशुओं को चारा खिलाने और उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए बताया कि जिले का कोई सामाजिक संस्था आगे आए तो वे अपनी संस्था के माध्यम से इस तरह के कार्यों के लिए सहयोग देना चाहते हैं। जनहित कार्यों के प्रति उन्होंने बताया कि यह सब करना उनके जीवन का हिस्सा बन चुका है। गौरतलब है कि समाज सेवा के लिए समर्पित श्री रमेश के परिवार में दो बेटी एक बेटा और उनकी पत्नी है जो उन्हें इस कार्य में सदैव प्रेरित करते हैं।