LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के जीवन दायिनी उसरी नदी में मैरिन ड्राइव निर्माण की प्रकिया को विधायक सोनू ने किया शुरु

गिरिडीहः
गिरिडीह के जीवन दायिनी उसरी नदी को सुरक्षित करने के लिए मैरिन ड्राइव उसरी रीवर फ्रंट के निर्माण की पहल तेज कर दिया गया है। बुधवार को ही सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शहर के पुराने सर्किट हाउस में कई विभागों के अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक बैठक किया। नगर निगम के चारों इलाकों से गुजरे उसरी नदी का नक्शा के साथ विधायक सोनू ने अधिकारियों को बुलाया। तो बैठक मंे अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापति, सदर सीओ रविभूषण प्रसाद भी मौजूद थे। इस दौरान सीओ व अपर समाहर्ता ने नदी के पूरे नक्शे का अवलोकन किया। नक्शा अवलोकन के आधार पर ही सीओ व अपर समाहर्ता ने जमीन अधिग्रहण का सुझाव दिया। कहा कि मैरिन ड्राइव के निर्माण में नदी के दोनों और से जमीन अधिग्रहण किया जाना है। हालांकि अधिकारियों ने यह भी कहा कि जितना जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। उसमें कुछ जमीन अतिक्रमणकारियों के हिस्से में होने की बात कही जा रही है। इस दौरान विधायक ने सदर सीओ को हर हाल में जमीन अधिग्रहण से जुड़े सर्वे कार्य की प्रकिया 15 दिसंबर तक 15 दिसंबर पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिसे डीपीआर वक्त पर बनाया जा सके। जबकि उपनगर आयुक्त को ही डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेट से संपर्क करने का निर्देश मिला।

शहर के अरगाघाट से झरियागादी तक प्रस्तावित मैरिन ड्राइव निर्माण को लेकर सदर विधायक सोनू ने कहा कि नदी के दोनों तरफ पाथ-वे का निर्माण किया जाएगा। जिसे लोग नदी मंे सुबह-शाम सैर कर सके। तो शहर के इस जीवन दायिनी को भी सुरक्षित करने का यह बड़ा माध्यम साबित होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons