पंजाबी मुहल्ला गुरूद्वारा के मुख्य पुजारी के निधन पर हुई अंतिम अरदास
- समाज के लोगों के अलावे समाज के लोग हुए शामिल, स्व0 सिंह के कार्य को सराहा
गिरिडीह। पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरूद्वारा के मुख्य पुजारी सरदार इकबाल सिंह के निधन होने पर गुरूद्वारा में उनकी अंतिम अरदास में सिख समाज के अलावा दूसरे समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए और स्व इकबाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि स्व इकबाल सिंह लगभग 40 वर्षों से गुरूद्वारे से जुड़े हुए थे और पंजाबी मोहल्ला गुरूद्वारा के अलावा वे स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा में अपनी सेवा दे रहे थे। इनके निधन पर गिरिडीह सिख समाज को काफी क्षति पहुंची है। सिर्फ वो नहीं बल्कि उनकी धर्मपत्नी भी उनके साथ गुरू घर से जुड़ी हुई थी। आज अंतिम अरदास में स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारा के भाई हरप्रित सिंह के द्वारा भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया। साथ ही उनकी जीवनी के बारे में बताया गया।

गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा के अलावा परमजीत सिंह कालू ने भी उनके जीवन के बारे में तथा गुरू घर से उनके अटूट जुडाव के बारे मे लोगों को बताया तथा इसे समाज के लिये अपूरणीय छति बताया। इस दौरान गुरूद्वारे में लंगर का आयोजन उनके परिवार की ओर से किया गया।
मौके पर गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के प्रधान डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया, पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजींदर सिंह चावला, ऋषि चावला, हरमिंदर सिंह बग्गा, गुरदीप सिंह बग्गा, गुरभेज सिंह कालरा, प्रिंस सलूजा, कुलजीत सिंह, डिम्पल कालरा, रॉकी कालरा, सन्नी वाधवा समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।