प्रशिक्षु आईएस और जिला शिक्षा पदाधिकारी पहुंची केन्द्रीय पुस्कालय
- छात्रों से हुए रूबरू, प्रतियोगि परीक्षाओं के तैयारी को लेकर दिए टिप्स
गिरिडीह। शहर के बड़ा चौक में संचालित जिला केंद्रीय पुस्तकालय में प्रशिक्षु आईएस उत्कर्ष कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुस्तकालय में आने वाले छात्र छात्राओं के साथ रूबरू हुए। इस दौरान छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के अलावे यूपीएससी, जेपीएससी, रेलवे सहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के टिप्स दिए। साथ ही परीक्षाओं की तैयारी के दौरान होने वाली कठिनाईयों को दूर करने को लेकर कई अहम जानकारियां दी। इस दौरान रेलवे, एसएससी सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पास होने वाले पुस्तकालय से जुड़े सोमनाथ कुमार, प्रदीप कुमार, उत्तम कुमार व अविनाश कुमार को भी सम्मानित किया गया। मौके पर पुस्तकालय के संचालक नितिन गोविंद, पुष्पांजलि कुमारी, सीताराम प्रसाद सहित कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Please follow and like us: