जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में हुई जमकर मारपीट
- दोनों परिवार से कई लोग हुए घायल, दोनों पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के खरसान में दो भाईयों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष से लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए। जिनका इलाज प्राथमिक स्वसथ्य केन्द्र में चल रहा है। वहीं दोनां पक्षों की ओर से गावां थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
जानकारी देते हुए पहले पक्ष की कौशल्या देवी ने बताया कि घर में पीलर देने को लेकर उनके गोतिया मनोज साव व सीमा देवी द्वारा गाली गलौज किया जा रहा था। उनसे जब वे गाली देने का कारण पूछी तो उन्हे छत के ऊपर से ईट गिराकर मारा गया। साथ ही मनोज साव व उसके दो पुत्र रोशन कुमार और रंजन कुमार छत से नीचे आए और डंडा, छुरी, बल्ला आदि से उन लोगों पर हमला कर दिए। जिससे उनके साथ ही उनका बेटा संदीप कुमार व बेटी प्रीति कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इधर दूसरे पक्ष के मनोज साव ने बताया कि वे अपने परिवार के लोगों से पीलर को बढ़ा कर देने के बारे में आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच कौशल्या देवी उनकी बात को सुन ली और उनके साथ गाली गलौज करने लगी। जब वे लोग नीचे पहुंचे तो कोशल्या देवी, प्रीति कुमारी, संदीप कुमार, अनिल कुमार मंडल, रोहित कुमार आदि उनके साथ लाठी डंडे से घर में घुस कर मारपीट करने लगे। जिससे उन्हें व उनकी पत्नी सुमन देवी को गंभीर रूप से चोटें आई है।