24 जून से चलेगी धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस
मजदूरों को मिलेगी राहत
कोडरमा। कोरोना के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस को बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन के चलने से दैनिक श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आकर काम करने वाले मजदूरों को काफी राहत मिलेगी। जिले के परसाबाद, सरमाटांड, हिरोडीह के अलावा पारसनाथ, हजारीबाग रोड से हजारों लोग रोजाना कोडरमा आकर काम करते हैैं। जिनके लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ही एक सही माध्यम है। बताते चलें कि ट्रेन नंबर 03305 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी-ऑन-सोन तक करते हुए इसका परिचालन 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन धनबाद से सुबह छः बजे खुलकर आठ बजे कोडरमा पहुंचेगी जो गया जंक्शन होते हुए 12.35 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह ट्रेन नंबर 03306 गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का मार्ग विस्तार डेहरी-ऑन-सोन तक करते हुए इसका परिचालन दिनांक 24 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन किया जाएगा। 24 जून से यह स्पेशल ट्रेन डेहरी-ऑन-सोन से 15.50 बजे खुलकर, 19ः36 बजे कोडरमा पहुंचेगी।