प्रेरणा शाखा ने सत्र 2020-21 के वार्षिक प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरूस्कृत
- शाखा की सदस्यों को भी किया गया सम्मानित
गिरिडीह। मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा द्वारा मंगलवार को शहर के आईसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा द्वारा उनके कार्यकाल में सत्र 2020-21 के वार्षिक पुरस्कार और महिलाओं और बच्चों के बीच ऑनलाइन कराए गए प्रतियोगिता में विनर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पूर्व अध्यक्षा लक्ष्मी शर्मा ने अपने सभी सदस्यों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस क्रम में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में आर्यन केडिया, पार्थ केडिया, अवनी केडिया, सानवी छपरिया, सौर्य रसंद, कृष्णा झुनझुनवाला, शुभ बसईवाला, सृष्टि चिरानिया शामिल है। वहीं वार्षिक पुरस्कार पाने वाली में सदस्य कविता राजगढ़िया, रिया अग्रवाल, आशा खंडेलवाल, स्नेहा केडिया, अर्चना केडिया, आर्य भारतीय तथा प्रतियोगिता में पूनम चिरानिया, सरिता मोदी, रक्षा खंडेलवाल, मनीषा छापरिया, निशा जैन शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा की सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।