LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

संत राजदह धाम में संतो के साथ हो रहा दुर्व्यवहार

  • संतों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मामले से अवगत कराया
  • कहा फर्जी ट्रस्ट बनाकर क्षेत्र में करना चाहते है कब्जा

गिरिडीह। जिले के सरिया प्रखंड के सबलपुर पंचायत में स्थित पवित्र राजदह धाम में संतो के साथ एक फर्जी ट्रस्ट के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। राजदह धाम में रह रहे साधु संतो ने मंगलवार को सरिया अनुमंडल प्रभारी रामकुमार मंडल को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी व्यथा व्यक्त की है।

बालू का हो रहा है अवैध उठाव

ज्ञात हो कि पिछले सालों से संत मौनी बाबा राजदह धाम के नाम से फर्जी ट्रस्ट का निर्माण कर कुछ व्यक्तियों द्वारा साधु संतो द्वारा स्थापित राजदह धाम में एकाधिकार करने की मंशा से पवित्र स्थल को बदनाम करने व वहाँ के प्राकृतक सम्पदा बालू को अवैध तरीके से बेचने का काम किया जा रहा है।
जब साधु संतो के द्वारा इस पर रोक लगाने व अपने देखभाल पर पहल कि गई तो उक्त ट्रस्ट के द्वारा साधु संतो को गाली गलौज व हत्या करने कि धमकी फर्जी ट्रस्ट के लोगों द्वारा लगातार दिया जा रहा है। जिससे भयभीत होकर साधु संतो का अखाड़ा अखिल भारतीय श्री पंच निरमोही अणि अखाड़ा ने सरिया अनुमंडल पदाधिकारी रामकुमार मंडल से मुलाकात की और सारी बातों से अवगत कराया।

मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का दिया आश्वासन

साधुओं की बातों से अवगत होने के बाद सरिया अनुमण्डल पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित करवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर संत राम बालक दास, कामेश्वर पाण्डेय, सतेंद्र सिंह, बैजनाथ सिंह, धर्मेद्र महतो रामविलास पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons