विस्फोटक पदार्थ रखने के कारण हुआ था बुधन राय के घर विस्फोट
- दो बच्चों समेत चार की हुई थी मौत, घटनास्थल पहुंचे पूर्व विधायक
- रांची से गिरिडीह पहुंच रही एफएसएल की टीम
गिरिडीह। गिरिडीह के तिसरी थाना के खिरकिया मोड़ गांव निवासी बुधन राय के घर में हुए ब्लास्ट जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी का कारण बिस्फोटक पदार्थ है। जबकि बीते शनिवार की देर रात हुई घटना के बाद इलाके में अफवाह उड़ाया गया कि गृहस्वामी बुधन राय के घर गैस सिलेंडर के कारण बिस्फोट हुआ है। वहीं दूसरे दिन रविवार की सुबह पुलिस जांच में इसका खुलासा हुआ की बिस्फोट का कारण विस्फोटक पदार्थ था। घटना के दूसरे दिन घटनास्थल में चारों तरफ सिर्फ मलबा ही पड़ा हुआ था। इधर जांच के लिए रांची से फोरेसिंक विभाग की टीम भी घटनास्थल तिसरी पहुंच रही हैं। जो ये पता लगाएगी कि घर में किस प्रकार का विस्फोटक पदार्थ था।
घटना के दूसरे दिन पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी समर्थकों के साथ घटनास्थल पहुंचे। तो कई मामले निकल कर सामने आए। गृहस्वामी बुधन राय की मानें तो उसके घर 6 पीस विस्फोटक किसी पूनम महतो ने रखा था। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही पूनम महतो ने बुधन राय की पत्नी भूखली देवी को विस्फोटक पदार्थ रखने को दिया था। वैसे ये स्पष्ट नही हुआ कि पूनम महतो इन विस्फोटक पदार्थ को रखने के लिए भूखली देवी को कुछ पैसे भी देता था। विदित हो कि शनिवार की देर रात करीब पौने 10 बजे तिसरी के खिरकिया मोड़ गांव के बुधन राय के घर जबरदस्त विस्फोट हुआ था। जिसमें बुधन राय की पत्नी भूखली देवी, बहु सुनीता देवी के अलावे उनके दो पोते पांच वर्षिय अंकित राय और दो माह के नवजात की मौत हो गई थी।
- अवैध खदान संचालक पूनम महतो ने रखने दिया था विस्फोटक
जानकारी के अनुसार पूनम महतो तिसरी के खिरोत गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस की मानें तो पूनम महतो गांवा वन प्रक्षेत्र में पत्थर और माइका का अवैध खदान चलाता है और इन्ही खदानों के लिए पूनम महतो इन विस्फोटक का इस्तेमाल करता है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि घटना के दूसरे दिन तक घटनास्थल कोई भी वरीय पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचे थे। सिर्फ इंस्पेक्टर परमेश्वर लियंगी और थाना प्रभारी ही घटनास्थल में मौजूद थे।