हिंदु समुदाय के युवक से अफेयर और शादी का सपने देखना मुस्लिम युवती को पड़ा मंहगा, मां को गोली मारने में मौसा ने किया था सहयोग, बगोदर पुलिस ने किया खुलासा
गिरिडीहः
हिंदु समुदाय के युवक से मुस्लिम समुदाय की युवती रुखसार प्रवीण को प्यार और शादी का सपने देखने मंहगा पड़ गया। और दो दिन पहले ही युवती की हत्या उसकी मां फरजाना खातून ने सिर पर गोली मारकर कर दी थी। गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के बगोदरडीह स्थित हरिजन टोला में शनिवार की शाम की घटना का खुलासा बगोदर पुलिस ने कर लिया है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ नाौशाद आलम और बगोदर थाना प्रभारी नीतिश कुमार ने मामले का खुलासा किया। और रुखसार प्रवीण हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी साबिर अंसारी को भी गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। जबकि मृतिका रुखसार प्रवीण की मां फरजाना खातून को रविवार को जेल भेज दिया था। पूछताछ में फरजाना ने बताया कि उसे बेटी की हत्या करने के लिए देशी कट्टा उसके बहनोई और हजारीबाग के पेलावल गांव निवासी साबिर अंसारी ने दिया था। इतना ही नही साबिर ने जिंदा कारतूस लोड देशी कट्टा फरजाना को देने के साथ उसे कितने दूर से चलाना है और कैसे चलाना है। इसका भी तरीका बताया था। क्योंकि पिस्तौल देने वाले साबिर को उसकी साली और मृतिका की फरजाना ने बेटी रुखसार और हरिजन टोला के युवक अरुण कुमार के बीच चल रहे अफेयर की पूरी जानकारी दे चुकी थी। साबिर से फरजाना ने बेटी के अफेयर की जानकारी देते हुए कहा भी था कि उसकी बेटी अब उसकी बात को नहीं मान रही है। इसके बाद साबिर ने बेटी को पहले समझाने, और नहीं समझने पर गोली मारने का सुझाव दिया था। बहनोई साबिर की बातों में आ कर फरजाना शनिवार की शाम बेटी को जब समझाने लगी, नहीं मानने पर फरजाना ने अपनी बेटी रुखसार पर सिर पर सामने से गोली मारी। जिसे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतिका रुखसार के घर से खून से सना कपड़ा के साथ आरोपी मां फरजाना से पिस्तौल भी बरामद कर लिया था। जबकि दुसरे आरोपी और मृतका युवती रुखसार के मौसा साबिर से मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस के अनुसार इसी मोबाइल से दोनों आरोपी के बीच बात किया था।