LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चोरों ने दो दिन के अंदर तीन दुकानों में किया हाथ साफ

  • सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंची पुलिस, जांच में जूटे थाना प्रभारी

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में मंगलवार व बुधवार की देर रात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान दुकान के गल्ले में रखे नगदी समेत छोटे मोटे सामानों पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया है। मंगलवार की देर रात चोरों ने माल्डा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरी किया। दुकान मालिक जब बुधवार की सुबह उठे तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गावां थाना को दी। वहीं बुधवार की देर रात माल्डा बाजार स्थित ए टू जेड इलेक्ट्रॉनिक एवं स्टेशनरी दुकान में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान गल्ले में रखे नगदी समेत कई छोटे मोटे समान चोर ले उड़े।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी दल बल के साथ माल्डा पहुंचे और दुकानदारों से मिल कर चोरी की घटना की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित दुकानदारों ने बताया कि माल्डा बाजार में चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है अब तक लगभग आधे दर्जन दुकानों में चोरी हो चुकी है। चोरों द्वारा छत से आया जाता है और चोरी की जाती है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी चोर बंद कर देते है। उन्होंने पुलिस से लगातार हो रहे चोरी की घटना को रोकने का मांग किया है।

इधर गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि दो दिनों के अंदर तीन दुकान में चोरी होने की उन्हे शिकायत मिली है। जांच की जा रही है जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons