पैतृक जमीन को देने से इंकार करने पर गुस्साएं बेटों ने एक महिला के साथ मिलकर वृद्ध माता-पिता को पीट कर किया जख्मी
गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बैदाडीह गांव में दो बेटों के हाथों पीटे और जख्मी हुए माता-पिता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है। क्योंकि दोनों बेटों के दबाव के बाद जब बाप मोईन खान ने पैतृक जमीन को उनके नाम करने से इंकार कर दिया। तो दोनों आरोपी बेटों शमीम खान और मो. रिजवान खान ने पहले अपने पिता मोईन खान को पीटकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। इस दौरान जब पिता को बचाने दोनों की मां बचाने आई। तो दोनों बेटो ने जन्म देने वाली मां को भी नहीं छोड़ा। और उसकी भी पीटाई कर दिया। जमीन विवाद से जुड़े मां-बाप और बेटों के इस विवाद में आरोपी बेटा से अवैध संबध रखी एक दुसरे समुदाय की महिला की भूमिका भी सामने आई है। घायल मोईन खान ने महिला पर पत्नी को पीटने का आरोप लगाया है। घटना मंगलवार दोपहर का बताया जा रहा है। जब रिजवान और शमीम अपने कमरों से निकलते ही पिता मोईन से कहा कि इस पूरे घर को उन दोनों भाईयों के नाम पर कर दो। और इसी का विरोध जब मोईन खान ने किया, तो पहले शमीम ने वृद्ध बाप को जमीन पर पटका, इसके बाद रिजवान ने बाप पर रॉड से वार किया। जिसे वृद्ध शमीम को गंभी चोट लगा। इस दौरान रिजवान और शमीम की मां व मोईन की पत्नी पति के बचाव में आई। तो दोनों बेटों के साथ एक महिला ने भी मोईन की पत्नी के कमर पर वार कर दिया। इस बीच दोनों वृद्ध दपंति को बचाने के लिए उसकी बेटी और नतिनी सामने आई। और दोनों बेटों से बचाकर मोईन और उसकी पत्नी को बेंगाबाद थाना ले गए। जहां से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर घटना के बाद तीनों आरोपी फिलहाल फरार बताएं जा रहे है।