LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

श्रीश्री आदि दुर्गा मंडा व पूराना जेल परिसर दुर्गा मंडप में हुआ भंडारा का भव्य आयोजन

  • सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद

गिरिडीह। प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद जिले लगातार भंडारा का दौर जारी है। विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल में भंडारा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें काफी संख्या में भक्त शामिल हो रहे है। इसी क्रम में शहर के आईसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडा में भी भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न मुहल्ले से लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे हुए थे। लोगों ने श्रद्धा भाव से भंडारे में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, विजय पिलानिया, रवि पिलानिया, विशाल गुप्ता, सौरभ कुमार, कुलदिप सहित कई भक्त लगे हुए थे।

इधर पूराना जेल परिसर स्थित दुर्गा मंडप में भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का आनंद प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर समिति के अरुण साव, बाल्मीकि प्रसाद सिंह, संजय साव राजेंद्र तर्वे, अजय पाठक, नंदू पासवान, गजेंद्र सिंह, कृष्णा कुमार सिन्हा, सत्येंद्र सिंह, अरविंद कुमार, आलोक कुमार समेत कई समिति के लोग भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons