बरवाडीह पंचायत में हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
- खोरीमहुआ एसडीओ ने शिविर में लगे सभी स्टॉल का लिया जायजा
- पोषण वाटिका कार्यक्रम की की सराहना
गिरिडीह। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शनिवार को तिसरी प्रखंड अंतर्गत बरवाडीह पंचायत भवन में तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमंे बतौर मुख्य अतिथि खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम के सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल बिकास परियोजना कार्यालय द्वारा आयोजित स्टॉल में लगाये गये साग सब्जी के स्टॉल की प्रशंसा की।
श्री सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु लागू की गई पोषण वाटिका कार्यक्रम बहुत ही उत्कृष्ठ कार्यक्रम है। सेविका सहायिका थोड़ी मेहनत करे तो पोषण वाटिका के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चे, सेविका, सहायिका और पोषण सखी बहनों को भी हरी साग सब्जी की कमी नही होगी।
इस बीच उनके द्वारा बरवाडीह आंगनबाड़ी केंद्र के साढ़े छः माह के शिवरानी कुमारी का मुंह जुट्ठी कराया गया। मौके पर तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति, सीओ असीम वाडा, आंगनबाड़ी पर्वेक्षिक अर्चना सिंह, मंजू देवी, प्रमिला देवी, रेणु कुमारी, भारती कुमारी, नंदनी कुमारी, धर्मशिला देवी, मनिता कुमारी, सेविका, पोषण सखी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।