LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गोवंश तस्करों ने जांच के लिए वाहन रूकवाये जाने पर निमियाघाट पुलिस को बनाया निशाना

  • कंटेनर चढ़ाने का किया प्रयास, घटना आठ मवेशी की हुई मौत
  • पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

गिरिडीह। प्रतिबंधित मांस और गौवंश तस्कर अब अपने कारोबार की कमर टूटते देख गिरिडीह पुलिस को भी निशाना बनाने लगे है। इसकी बानगी शुक्रवार की सुबह उस वक्त देखने को मिली जब निमियाघाट थाना पुलिस पर तस्करों ने गोवंश लोड कंटेनर को चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि इसमे गौ तस्कर नाकाम हो गए और भागने के क्रम में डुमरी के एनएच 19 पर वाहन पलट गया। इस घटना में आठ गोवंश की मौत हो गई। जबकि बचे हुए चार गोवंश को पुलिस ने मधुबन गोशाला भेज दिया है। इस दौरान निमियाघाट पुलिस आठ आरोपियों को भी दबोचने में सफल रही।

जानकारी के अनुसार गिरिडीह के निमियाघाट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मवेशी लोड दो कंटेनर और एक पिकवेन में दर्जन भर से अधिक गोवंश को निमियाघाट और डुमरी नेशनल हाईवे के रास्ते धनबाद पहुंचाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच 19 और इसरी बाजार पर गाड़ी जांच अभियान चलाया। इसी दौरान बगोदर से दो कंटेनर और एक पिक अप वैन उधर से गुजरा, तो पुलिस जवानों ने तीनो गाड़ियों को रोका। इस दौरान एक कंटेनर चालक ने पुलिस पर गोवंश लोड कंटेनर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मी किसी तरह अपनी जान बचाने के साथ ही भाग रहे गो तस्करों का पीछा किया। इस क्रम में गोवंश कंटेनर एनएच पर पलट गया। जिसमे आठ मवेशी की मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons