LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर ताराटांड के गांव के घर से 25 लाख के नकली शराब किया जब्त, गृहस्वामी व उसकी पत्नी फरार

गिरिडीहः
ताराटांड थाना क्षेत्र के बूटबरिया गांव में छापेमारी कर गिरिडीह उत्पाद विभाग ने करीब 25 लाख का नकली शराब के सवा सौ पेटी जब्त किया है। छापेमारी में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने के समान भी बरामद किया गया। गुप्त सूचना पर हुए छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के अलावे तारटांड थाना प्रभारी दशरथ जामुदा भी पुलिस जवानों के साथ पहुंचे थे। उत्पाद विभाग और पुलिस ने जिस गांव में छापेमारी किया। वह गांव आदिवासी बहुल है और जिस घर में छापेमारी किया। वह घर भी कालेशवर सोरेन का बताया जा रहा है। छापेामरी की यह कार्रवाई दोपहर तीन बजे से शुरु हुआ। और समाचार लिखे जाने तक अब भी चल रहा है। फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हुआ कि कालेशवर सोरेने नकली शराब का कारोबार अकेले किया करता था या उसके साथ इस धंधे में और लोग भी शामिल थे। लिहाजा, उत्पाद विभाग पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है। तो दुसरी तरफ आरोपी गृहस्वामी कालेशवर सोरेन घर से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार घर में उसके साथ उसकी पत्नी भी रहती थी। लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही पति-पत्नी भागने में सफल रहे। पुलिस सूत्रों की मानें तो कालेशवर सोरेन अपने घर पर ही नकली शराब तैयार कर बिहार के जमुई समेत कई जिलों में आपूर्ति किया करता था।
दोपहर तीन बजे शुरु हुए छापेमारी के दौरान टीम ने कालेशवर सोरेन के घर से पहले सवा सौ पेटी तैयार नकली शराब जब्त किया। जो अलग-अलग कंपनियों का था। इसमें राॅयल स्टैग, इंपिरियल ब्लू, ब्लैंडर स्पैराईड समेत अन्य कंपनियों के शराब शामिल है। इसके बाद टीम जब घर के दुसरे कमरों का सर्च किया। तो अन्य कमरों से एक हजार पीस इन कंपनियों के खाली बोतल पड़े मिले। जिसमें ये नकली शराब भरे जाते थे। कमरों से इन कंपनियों के कार्टून भी पड़े मिले। जबकि आरोपी के घर पर स्प्रिट, केरोमिल समेत नकली शराब बनाने के कई और समान बरामद किए गए। जिन्हें जब्त कर टीम अपने साथ ताराटांड थाना ले आई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons