गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर सात साइबर अपराधियो को दबोचा
- कुंए में मोबाइल फेंक कर सबूत मिटाने की अपराधियों ने की थी कोशीश
गिरिडीह। साइबर थाना पुलिस को शनिवार को सात साइबर अपराधियो को एक बार फिर गिरफ्तार करने मंे सफलता मिली है। अपराधियो के पास से पुलिस ने मारुति सुजुकी कार के साथ ही एक बाइक के अलावे 16 मोबाइल, 16 सीम कार्ड जप्त किया है। इसमें दो अपराधी जामतारा के मिर्गा गांव निवासी बलराम मंडल और प्रकाश मोहली को जब पुलिस दबोचने गई। तो दोनो ने सबूत मिटाने के मकसद से कुंआ में फेंक दिया था। जिसे डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में काफी प्रयास के बाद कुंए से निकाला गया। इस दौरान दोनो अपराधियो के पास से जब्त मोबाइल में कई सबूत भी पाए गए है।

शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा और डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारीदेते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय के मार्गाेडीह निवासी लक्ष्मण मंडल, दिनेश मंडल, मिनेश मंडल और बेंगाबाद के गेनरो गांव निवासी जागेश्वर साहू और गादीथाना गांव निवासी मनीष मंडल शामिल हैं। बताया की गिरफ्तार सातों अपराधी बैंक खाता धारकों को वृद्धा पेंशन दिलाने और बैंक कर्मी का झांसा देकर ठगी करते थे। अपराधी रेंडम नंबर पर कॉल कर बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर भी ठगा करते थे। इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं को बकाया नही देने पर लाइन काटने की धमकी देकर ठगा करते थे।