अति कमजोर समूह के लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से हुई बैठक
- विभागीय अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में अति कमजोर समूह के व्यक्तियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ पहुंचाने एवं आच्छादित करने के उद्देश्य से शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री जनमन योजना का प्रभावी एवं समयबद्ध कार्ययोजना बनाने को लेकर गहन समीक्षा की गई। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिया गया। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए और वंचित लाभुकों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान बताया गया कि भारत सरकार की पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में उच्चतर सुधार करना है, ताकि विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों, परिवारों का त्वरित गति से विकास किया जा सके। सभी अधिकारी इसे सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विशेष तौर पर कार्य करें।
बैठक में डीआरडीए निदेशक अलोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक प्रबंधक के प्रतिनिधि, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।