बढ़ते मंहगाई के खिलाफ भाकपा माले के गिरिडीह कमेटी ने पीएम मोदी का किया पुतला दहन
गिरिडीहः
पेट्रोलियम पद्धार्थ और खाद्य पद्धार्थो में मूल्यवृद्धि के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले के गिरिडीह नगर सह मुफ्फसिल कमेटी ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया। शहर के सर्कस मैदान में माले नगर कमेटी के निशांत भास्कर, मो. सलाउद्दीन, सोहेब आलम, डब्लू वर्मा, रुपेश सिंह, संजय कुमार, उज्जवल साव, प्रीति भास्कर समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पीएम मोदी के पुतला लिए जमकर विरोध किया। पेट्रोलियम और खाद्य पद्धार्थ में मूल्यवृद्धि का जिम्मेवार मोदी सरकार को बताते हुए माले के नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सर्कस मैदान में ही पुतला दहन किया। पीएम मोदी का पुतला लिए विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि कोरोना काल में जनता को राहत मिलना चाहिए था। लेकिन मोदी सरकार अब जनता पर ज्यादती करने के साथ जुल्म ढा रही है। हर रोज पेट्रोल-डीजल के साथ खाद्य समानों की कीमतें आसमान छू रही है। तो दुसरी तरफ युवाओं के हाथ से उनके रोजगार भी छीन रहा है। मध्यम वर्गीय परिवारों का हाल सबसे अधिक खराब है। लेकिन निकम्मी मोदी सरकार जनता पर मंहगाई का चाबुक चला रही है। ऐसे में इस सरकार पर भरोषा करना संभव नहीं।