Uncategorized

बढ़ते मंहगाई के खिलाफ भाकपा माले के गिरिडीह कमेटी ने पीएम मोदी का किया पुतला दहन

गिरिडीहः
पेट्रोलियम पद्धार्थ और खाद्य पद्धार्थो में मूल्यवृद्धि के खिलाफ गुरुवार को भाकपा माले के गिरिडीह नगर सह मुफ्फसिल कमेटी ने पीएम मोदी का पुतला दहन किया। शहर के सर्कस मैदान में माले नगर कमेटी के निशांत भास्कर, मो. सलाउद्दीन, सोहेब आलम, डब्लू वर्मा, रुपेश सिंह, संजय कुमार, उज्जवल साव, प्रीति भास्कर समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पीएम मोदी के पुतला लिए जमकर विरोध किया। पेट्रोलियम और खाद्य पद्धार्थ में मूल्यवृद्धि का जिम्मेवार मोदी सरकार को बताते हुए माले के नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सर्कस मैदान में ही पुतला दहन किया। पीएम मोदी का पुतला लिए विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि कोरोना काल में जनता को राहत मिलना चाहिए था। लेकिन मोदी सरकार अब जनता पर ज्यादती करने के साथ जुल्म ढा रही है। हर रोज पेट्रोल-डीजल के साथ खाद्य समानों की कीमतें आसमान छू रही है। तो दुसरी तरफ युवाओं के हाथ से उनके रोजगार भी छीन रहा है। मध्यम वर्गीय परिवारों का हाल सबसे अधिक खराब है। लेकिन निकम्मी मोदी सरकार जनता पर मंहगाई का चाबुक चला रही है। ऐसे में इस सरकार पर भरोषा करना संभव नहीं।

Please follow and like us:
Hide Buttons